बाल हठ और वृद्ध हठ

पिता ने पुत्र को पुस्तक में चित्र दिखाते हुए कहा 'घ' घोडे का. पुत्र ने पूछा, क्या यह घोड़ा है पापा?
हाँ बेटा, यह घोड़ा है पिता ने कहा.
अच्छा? यही घोड़ा है? हाँ बेटा, यही घोड़ा है.
पापा यह घोड़ा क्यों है?
क्योंकि इसकी पीठ पर बैठ सकते हैं बेटा.
तो पापा हम भी घोडे की पीठ पर बैठेंगे.
अच्छा बेटा, ज़रूर बैठना, मगर अभी आप छोटे हो बेटा. बडे होने पर बैठना.
तो पापा हम छोटे घोडे की पीठ पर बैठेंगे.
अच्छा बेटा ज़रूर बैठना.पर पापा , हमको तो अभी घोडे की पीठ पर बैठना है.
पर यह तो घोडे का चित्र है बेटा, आप इसकी पीठ पर कैसे बैठ सकते हैं?
नहीं पापा हमें तो अभी घोडे पर बैठना है, अभी बैठना है बस. हम जब तक घोडे पर नहीं बैठेंगे, आगे नहीं पढेंगे, बस.
अच्छा बेटा, आप इस घोडे पर बैठिये, देखिये आपके पापा भी घोड़ा बन सकते हैं.
अच्छा पापा.
और पुत्र बडी शान से पिता की पीठ पर बैठकर घोडे की सवारी करने लगा.

बाल हठ पूरी हुई.

समय गुज़रा. पिता बूढा हो गया और पुत्र जवान.

पिता ने पुत्र से पूछा, सुना है बेटा आजकल बिना पेट्रोल से चलने वाली मोपेड आ गयी है?
हाँ पापा.
तो क्या वह बिजली से चलती है?
हाँ पापा, मगर उससे आपको क्या लेना देना है? पुत्र जोर से बोला.
बेटा मैं सोच रहा था की इतने कम खर्च में चलने वाली मोपेड आ गयी है तो...
आप तो पापा फालतू सोचते रहते हैं. माना की आपके घुटनो में दर्द रहता है, परन्तु आपको चलना ही कितना है? महीने में एक बार पेंशन लेने जाना है, दिन में एक बार मंदिर जाना है , एक बार सब्जी व किराना लेने जाना है या कभी रिक्शा नहीं आया तो बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाना है. क्या आप इतना भी पैदल नहीं चल सकते?
नहीं बेटा यह बात नहीं है,मैं तो...
तो क्या बात है?खाली बैठे बैठे आपके दिमाग में फितूर भर गया है और मैं आपको साफ़ साफ़ बता दूं मेरे पास इतने फालतू पैसे नहीं हैं.यदि आपने सुन लिया हो तो अब मुझे काम करने दो. पुत्र को नाराज़ हुआ जानकार पिता ने बात बदलते हुए कहा, नाराज़ मत हो बेटा. मैं तो कह रहा था की बहू "किट्टी पार्टियों" में रिक्शे से जाती है तो तेरे स्टेटस के हिसाब से तो अच्छा नहीं लगता. उसके लिए अगर मोपेड..
तो ऐसा पहले क्यों नहीं बताया आपने! खांमखां मेरा दिमाग गरम कर दिया. मैं कल ही वह मोपेड ला दूंगा.
और वृद्ध हठ जीत कर भी हार गयी.

0 comments:

Post a Comment

Search This Blog

About this blog

सृजन सैनिकों के लिए प्रेरक प्रसंग

Followers